Pradhan Mantri Awas Yojana list 2019-2020 |[लिस्ट] प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 | PMAY-G नई संशोधित सूची प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020
पक्के मकान बनाने का सपना तो सभी को होता है सभी सोचते है कि हमारे पास भी एक पक्के मकान हो जिसमे हम चैन से रह सके, सुख शांति से रह सके लेकिन यह सपना सभी का पूरा नहीं हो पता किसी को गरीबी के कारण और पैसे न होने की वजह के कारण लेकिन आज प्रधानमंत्री के कारण सभी का सपना पूरा होगा सरकार आज सभी को मदद कर मदद कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रही है आज कल जो लोग गरीब है उन्हें भी कोई समस्या नहीं है वो आज इस सपना को पूरा कर सकते है आज के दिन सरकार जो हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रही है इससे हमलोगों को पक्के मकान बनाने के लिए बहुत मदद मिलती है लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग है जिसे सरकार पैसे तो देती है वे पक्के मकान नहीं बनाते है बल्कि उस पैसे को किसी दुसरे काम में खर्च कर देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए हमें सोचना चाहिए कि जो पैसे हमें सरकार देती है उस पैसे का सही इस्तेमाल करना चाहिए, सरकार जो ने जो प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू किया है इनका लाभ लगभग 65% व्यक्ति को मिल गया है अगर आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आज के इस ब्लॉग में हमने बताया है कि आप प्रधानमंत्री आवास योजन लिस्ट-2020 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है और इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है [लिस्ट] प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 | PMAY-G नई संशोधित सूची | Pradhan Mantri Awas Yojana list 2019-2020
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट-2020 में अपना नाम करे
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट-2020 में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल में Chrome browser open करना होगा Chrome browser open करने के बाद आपको search bar में टाइप करना है www.pmayg.nic.in टाइप करने के बाद आपको enter press करना है enter press करते ही प्रधानमंत्री आवास योजना की official website open हो जाएगी जब website open हो जाय तो आपको सबसे पहले Awaassoft पर आना है Awaassoft पर आने के बाद कुछ options show होंगे जिसमे आपको Report option पर क्लिक करना है
Report option पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे बहुत सारे option show होंगे जिसमे कि आपको SECC Reports के अन्दर सबसे नीचे Category-wise SECC data Verification Summary पर क्लिक करना है
Category-wise SECC data Verification Summary पर क्लीक करने के बाद एक पेज खुलेगी जिसमे की आपको Left Side में सारा डिटेल्स भरना है तो सबसे पहले आपको अपना State choose करना है State choose करने के बाद आपको अपना District choose करना है जब आप District choose कर लेंगे तो आपको अपना Anchal choose करना है Anchal choose करने के बाद आपको अपना Panchyat choose करना है Panchyat choose करने के बाद आपको Captcha code भरना है जब आप Captcha code भर देंगे उसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे आपके पंचायत की एक पूरी लिस्ट खुल जाएगी
जो लिस्ट खुलेगी इसी में आपको अपना नाम चेक करना है अब बात आती है ये लिस्ट जो खुली है आप इसमें अपना नाम कैसे चेक करेंगे क्योकि यह लिस्ट बहुत बड़ी होती है अगर आप इसमें एक एक नाम पढ़कर चेक करेंगे तो आपको आपको बहुत समय लग जायेगा हो सकता है अगर आपका नाम इसमें हो भी तो आपको नहीं मिले लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है दो ऐसे ट्रिक है जिससे आप आसानी से चेक कर सकते है
पहला तरीका
आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुयी है आपको Right side में download excel का आप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह लिस्ट excel file में डाउनलोड हो जाएगी डाउनलोड होने के बाद excel file को आपको ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड का Ctrl+F press करना है Ctrl+F press करने के बाद एक सर्च बॉक्स आएगा जिसमे आपको अपना नाम टाइप करना है नाम टाइप करने के बाद enter press करना है enter press करने के बाद अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो दिख जायेगा नहीं होगा तो नहीं दिखेगा दूसरी बाद आप जो नाम टाइप कर रहे है हो सकता है उस नाम का स्पेलिंग गलत हो मतलब आप सही टाइप कर रहे है लेकिन जो लिस्ट जो नाम आया है उसका स्पेलिंग गलत हो इसलिए इसका आप ध्यान रखे
दूसरा तरीका
आपके सामने जो लिस्ट ओपन हुयी है आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है सिर्फ आपको Ctrl+F press करना है Ctrl+F press करने के बाद एक सर्च बॉक्स आएगा जिसमे आपको अपना नाम टाइप करना है नाम टाइप करने के बाद enter press कर देना है
जरुर जाने
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना-2020